![]() |
लोमडी़ की सगाई |
जंगल में था शोर बड़ा
सारा जंगल सजा हुआ
लोमड़ी की है ,आज सगाई
गीदड़ ने ये बात बताई
हाथी जाकर बाजा़ लाया
छमछम भालू नाचते आया
मिलकर सब ने गाई बधाई
लोमड़ी मन ही मन शर्माई
बंदर सब की थाल सजाता
एक-एक लड्डू खाता जाता
हाथी बोला, अब लाओ
खाना
होगया बस,गाना बजाना
पेट में चूहे दौड़ रहे
हैं
ला भई- ला भई बोल रहे
हैं
अब खाने की जब बारी
आई
लड्डू का न पता था
भाई
सब ने मिलकर शोर मचाया
बंदर को तब मार भगाया
*********
महेश्वरी कनेरी