मेरे स्नेही जन

Tuesday, January 29, 2013

हम बच्चें


हम बच्चें
हम छोटे –छॊटे बच्चें हैं
अक्ल के नहीं हम कच्चे हैं
कदम हमारे छोटे है पर
हिम्मत के हम पक्के हैं
बात पते की करते हम है
सच्ची बातें हम करते
आसमां को छूने की भी
 हिम्मत हम भी रखते हैं
झूठ से नफरत है हमको
लालच कभी न करते
जितनी भी मिल जाती हमको
खुशी खुशी ले लेते
आँधी आए या तूफान
हम नहीं डरा करते हैं
काले काले बादल में भी
इन्द्रधनुष रचा करते हैं
हम छोटे –छोटे बच्चें हैं
अक्ल के हम नहीं कच्चे हैं
कदम हमारे छोटे है पर
हिम्मत के हम पकके हैं
*****************
महेश्वरी कनेरी

Monday, January 14, 2013

हम बच्चें.(.बाल गीत.)...

प्रस्तुत प्रोग्राम मैंने अपने स्कूल के  वार्षिक उत्सव में करवाया  था,जिसे 
सभी ने बहुत पसंद किया था.। इसमें बच्चों के लिए  शिक्षा प्रद बातें तो  है ही साथ हीबहुत मनोरंजक भी है..

महेश्वरी कनेरी..